रांचीः रेलवे की ओर से संचालित मेरी सहेली योजना बेहतर काम कर रही है. इस बीच रविवार की देर रात मेरी सहेली टीम ने एक प्रशंसनीय काम किया है. लगातार मेरी सहेली टीम की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है. आरपीएफ की ओर से इस टीम का संचालन किया जाता है.
टीम ने की गर्भवती महिला की मदद
रविवार की देर रात रेल सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम ने ड्यूटी के दौरान पाया कि ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या S-10 के सीट संख्या 11 में एक महिला को गंभीर प्रसव पीड़ा शुरू हुई, इसपर मेरी सहेली टीम ने उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए रांची स्टेशन पर उतरने के लिए आग्रह किया लेकिन महिला और उनके पति रांची स्टेशन पर उतरने को सहमत नहीं थे और अपनी यात्रा जारी रखना चाहते थे. कुछ मिनटों बाद मेरी सहेली टीम को रेलवे सुरक्षा कंट्रोल के माध्यम से उस महिला को सहायता देने के लिए फोन आया. स्टेशन मैनेजर रांची की सहायता से चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रांची की ओर से महिला का चेकअप कर उसे रिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. महिला और उनके पति को रेलवे एंबुलेंस से रेल सुरक्षा बल के स्टाफ के साथ रिम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां महिला ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया, अब मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.