रांची:कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद रेलवे ने जगह-जगह सहायता केंद्र स्थापित कर आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम कर रहा है. रेलवे ने जारी टेलीफोन सहायता नंबर पर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ओडिशा के बालासोर स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर आगे हुई ट्रेन हादसे में तीन सौ से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावे बड़ी संख्या में लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ें:Odisha Coromandel Express Accident: रांची डिविजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, परिजनों की जानकारी के लिए कर सकते हैं कॉल
ये नंबर किए गए जारी:इधर हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद रेलवे ने जगह-जगह सहायता केंद्र स्थापित कर आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम कर रही है. रेलवे ने जारी टेलीफोन सहायता नंबर पर आप भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रांची रेलमंडल ने जो हेल्पलाइन नं. जारी किए हैं वो हैं. 0651- 27 87260, 0651- 27 87070, 9835921950
रांची रेलमंडल ने हटिया और रांची स्टेशन पर सहायता केंद्र खोला है. इस सहायता केंद्र पर लगातार फोन कॉल आ रहे हैं. हालांकि रेलकर्मियों के अनुसार अभी तक झारखंड से रेल हादसा के शिकार किसी भी यात्री के बारे में सूचना नहीं मिली है.
परिजन घबराएं नहीं:रेलवे ने परिजनों को हौसला रखने को कहा है. कहा कि बचाव कार्य जारी है, घबराने की आवश्यकता नहीं है. रेल सहायता केंद्र के अशोक कुमार के अनुसार हटिया से खुलनेवाली यशवंतपुर एक्सप्रेस का रूट बालासोर होकर नहीं होने की वजह से किसी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि रांची रेलमंडल से कोई भी गाड़ी ना तो डायवर्ट की गई है और ना ही कैंसिल की गई है. जो भी कॉल आ रहे हैं उसमें ज्यादातर गाड़ियों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
वहीं, रेलकर्मी शशि प्रधान कहती हैं कि रांची के अलावे सहायता केंद्र पर देश के विभिन्न स्टेशनों का हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है. जहां से कोई भी व्यक्ति जानकारी ले सकते हैं. बहरहाल इस बड़े रेल हादसे से लोग सहमे हुए हैं और फिलहाल प्राथमिकता राहत बचाव की है. उसके बाद हादसे की वजह के बारे में जाना जायेगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार को हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर से 40 किलोमीटर पर मालगाड़ी से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ डब्बे मालगाड़ी के उपर चढ़ गए और कुछ दूसरे ट्रैक पर गिरी. दूसरे ट्रैक पर आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस से वह डिब्बा टकरा गया था.