रांची: रेल डाक सेवा में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग अबतक पूरी नहीं हो पाई है. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं.
आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारी नौकरी खो देने के डर से कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं, जबकि कैमरे के पीछे सभी कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. डाक सेवा में कार्यरत अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि विरोध प्रदर्शन कई महीनों से चल रहा है, पिछले विरोध प्रदर्शन में कुछ कर्मचारियों ने कैमरे के सामने अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.