रांचीः मोदी सरकार ने आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में सरकार ने एक तरफ जहां टैक्स स्लैब में बदलाव किया है, तो वहीं रेलवे मंत्रालय के लिए भी कई घोषणाएं की गई है. रेलवे की खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाए जाने पर जोर दिया गया है. तो इधर तेजस की तर्ज पर और ट्रेनें शुरू करने की बात कही गई है. रांची रेल मंडल के यात्रियों ने इस बजट को सराहा है लेकिन इनका कहना है कि अब किए गए घोषणाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है.
और पढ़ें- बजट 2020 : चुनौतियां और उम्मीदें, 'क्या फील गुड का होगा अहसास'
यात्रियों ने कहा धरातल पर उतारने की जरूरत
गौरतलब है कि 2.0 मोदी सरकार के आम बजट को लेकर लोग काफी आशान्वित भी तो थे. इस बजट के पास होने के बाद कुछ लोगों ने सराहा है तो कुछ लोगों ने कहा है कि यह बजट नई पैकेट में पुराने सामान जैसा है. वहीं रांची रेल मंडल के यात्रियों ने इस बजट को सराहा जरूर है. लेकिन उन्होंने कहा है कि अब किए गए घोषणाओं को धरातल पर उतारना होगा. दरअसल इस बजट में रेलवे की खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाए जाने पर जोर दिया गया है, तो वहीं तेजस की तर्ज पर और ट्रेनें शुरू करने की बात कही गई है. तेजस जैसी नई ट्रेनों से पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा रेलवे के विस्तारीकरण के साथ ही विद्युतीकरण पर भी खर्च करने की बात कही है. कुल मिलाकर कहें तो इस बजट को रांची रेल मंडल के यात्रियों ने संतुलित बताया है.
हालांकि रांची रेल मंडल के यात्रियों ने यह भी कहा है कि कनेक्टिविटी पर जोर देना चाहिए था, जो कि इस बजट में कहीं भी नहीं दिख रहा है. लोकल पैसेंजर के लिए अतिरिक्त ट्रेन पर भी खर्च करने की जरूरत थी. जबकि इस बजट में कहीं भी इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. इससे थोड़ा असंतोष यात्री जरूर दिखे. इसके अलावा वाईफाई पर किए जा रहे खर्च को यात्रियों ने बेतुका बताया है.