झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय - स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

दुर्गापूजा समेत विभिन्न त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. वहीं, गंगा घाट के पास रेलवे बिजली लाइन में गड़बड़ी के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.

रांची से स्पेशल ट्रेन
special train from ranchi

By

Published : Sep 15, 2021, 2:27 PM IST

रांची:यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे यात्रियों को त्योहारों में सुविधा होगी. ट्रेनें आरक्षित रहेंगी और इनके समय सारणी, कोच संयोजन और ठहराव की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी. दुर्गापूजा समेत विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है.

  • 02835 हटिया-यशवंतपुर (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 28/09/2021 से 28/12/2021 तक हर रविवार और मंगलवार को हटिया से चलेगी
  • 02836 यशवंतपुर-हटिया (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 30/09/2021 से 30/12/2021 तक हर मंगलवार और गुरुवार को यशवंतपुर से चलेगी.
  • 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 25/09/2021 से 31/12/2021 तक हर शुक्रवार और शनिवार को हटिया से चलेगी
  • 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 27/09/2021 से 02/01/2022 तक हर रविवार और सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी
  • 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 29/09/2021 से 31/12/2021 तक हर दिन हटिया से चलेगी
  • 08625 पूर्णिया कोर्ट-टिया स्पेशल ट्रेन 30/09/2021 से 01/01/2022 तक हर दिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी
  • 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 29/09/2021 से 31/12/2021 तक हर दिन रांची से चलेगी
  • 02804 हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन 30/09/2021 से 01/01/2022 तक हर दिन हावड़ा से चलेगी
  • 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन 29/09/2021 से 31/12/2021 तक हर दिन हटिया से चलेगी
  • 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 30/09/2021 से 01/01/2022 तक हर दिन इस्लामपुर से चलेगी
  • 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल ( त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 04/10/2021 से 30/12/2021 तक हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को हटिया से चलेगी
  • 02584 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 05/10/2021 से 03/01/2022 तक हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी
  • ट्रेन 02579 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 01/10/2021 से 31/12/2021 तक हर रविवार, बुधवार और शुक्रवार को हटिया से चलेगी
  • ट्रेन 02580 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 02/10/2021 से 01/01/2022 तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी
  • ट्रेन 08637 हटिया-बेंगलुरु कैंट(साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 02/10/2021 से 25/12/2021 तक हर शनिवार को हटिया से चलेगी
  • ट्रेन 08638 बेंगलुरु कैंट-हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन 05/10/2021 से 28/12/2021 तक हर मंगलवार को बेंगलुरु कैंट से चलेगी

गंगा घाट के पास रेलवे बिजली लाइन में गड़बड़ी के कारण ट्रेनें प्रभावित

रांची रेलवे मंडल के गंगा घाट के पास रेलवे बिजली लाइन में गड़बड़ी के कारण तीन ट्रेन प्रभावित हुईं हैं. मौर्या हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस देरी से गंतव्य तक पहुंची है. हालांकि, समय रहते बिजली लाइन को दुरुस्त कर लिया गया और ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर लिया गया .रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व तट रेलवे के खुर्दा रोड मंडल के अंतर्गत अंगुल और तालचर रोड स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण ट्रेन संख्या 08451 हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 15/09/2021 ) और ट्रेन संख्या 08452 पुरी-हटिया स्पेशल ट्रेन भी (यात्रा प्रारंभ 15/09/2021 ) रद्द की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details