रांचीःरांची रेल मंडल के AILRSA के जोनल कमेटी के आवाह्नन पर रनिंग कर्मचारी और एलपी-जीडी को रेल प्रशासन की ओर से लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग देने के विरोध में एकदिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान डीआरएम कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी भी हुई.
इसे भी पढ़ें- बिरसा मुंडा बस स्टैंड में टॉल के नाम पर अवैध वसूली का खेल, ठेका रद्द करने की अनुशंसा
बता दें कि संगठन की ओर से रनिंग कर्मचारी और एलपी-जीडी को रेल प्रशासन की ओर से लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग दिए जाने को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. इस मामले को लेकर डीआरएम को भी कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. वरीय पदाधिकारियों ने सीधे तौर पर कहा है कि रेलवे बोर्ड ने इसे तय किया है. इसलिए स्थानीय स्तर पर अब कुछ नहीं किया जा सकता है. इसी के विरोध में कर्मचारियों ने रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.
जमकर नारेबाजी