झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुरी रेलवे स्टेशन पर हादसा, करंट लगने से रेलकर्मी की मौत

मुरी रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई. रेलकर्मी 25000 वोल्ट एचपी तार का रिपेयरिंग कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

railway-employee-died-due-to-electric-shock-in-ranchi
कर्मचारी की मौत

By

Published : Dec 31, 2020, 3:47 PM IST

रांची: मुरी रेलवे स्टेशन पर एक रेलकर्मी 25 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल ने जांच के आदेश दिए गए हैं. आखिर इस तरीके की दुर्घटना कैसे हुई है.

इसे भी पढ़ें: सरायकेला में मिला अज्ञात महिला का शव, ठंड से मौत की आशंका

काम के दौरान कर्मचारी की मौत

जानकारी के मुताबिक रेलकर्मी 25000 वोल्ट एचपी तार का रिपेयरिंग कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. करंट लगने के बाद बाद डॉक्टरों की टीम क बुलाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से जांच के आदेश दिए गे हैं. कुछ कर्मचारियों का कहना है कि लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. शव की पहचान लखीचंद करमाली के रूप में हुई है. वह पीआरडी विभाग में कार्यरत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details