झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला - jharkhand news

रेलवे ने रांची होते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके.

special trains via Ranchi
special trains via Ranchi

By

Published : May 18, 2023, 3:38 PM IST

निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम, रांची रेलमंडल

रांची: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत बिहार, यूपी और दक्षिण भारत के लिए रांची रेल मंडल से एक दर्जन से अधिक ट्रेनें गुजरेंगी. इसके अलावे कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. अतिरिक्त कोच के जरिए यात्रियों के लंबी वेटिंग लिस्ट को कम करने में जुटे रेल अधिकारियों का मानना है कि गर्मी छुट्टी के साथ लगन को लेकर लोग ज्यादा सफर कर रहे हैं. स्कूल कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से विद्यार्थियों की भीड़ ट्रेनों में ज्यादा दिख रही है. इसके अलावा शादी-विवाह जैसे लगन के कारण भी बिहार, यूपी के लोग सफर कर रहे हैं. रांची रेलमंडल होकर गुजरने वाली ऐसे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच के साथ कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत स्थिर, जांच रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

रांची रेलमंडल से चलनेवाली स्पेशल ट्रेन:

ट्रेन नंबर स्पेशल ट्रेन
02831/02832 धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल
08185/08186 हटिया दुर्ग स्पेशल
07255/07256 हैदराबाद पटना स्पेशल
03357/03358 बरौनी कोयंबटूर स्पेशल
08587/08588 विशाखापत्तनम भुवनेश्वर स्पेशल
05671/05672 रांची गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल
07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल

इस तरह से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन: यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में एसी कोच के अलावा स्लीपर और सामान्य श्रेणी की बोगियां दी गई है. इन गाड़ियों में से कुछ साप्ताहिक चलेंगी तो कुछ सप्ताह में 2 दिन और कुछ 3 दिनों के लिए निर्धारित की गई है. अलग-अलग तारीखों पर चलने वाली इन गाड़ियों में पानी और पैंट्री की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी रेलवे ने तैयारियां की है. हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन जो कि भाया रांची से शुरू हुई है, यह गाड़ी हैदराबाद से शनिवार को 8:35 में चलेगी और रांची, धनबाद होते हुए सोमवार को दिन के 1:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इसी तरह मंगलवार को 8:30 बजे रक्सौल से चलकर भाया रांची होते हुए गुरुवार 4:50 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसएलआर 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 5 कोच, वातानुकूलित टू टियर के 2 कोच और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच के साथ कुल 24 कोच उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:न्यायिक हिरासत में भेजा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी

ट्रेनों में लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच:इसी तरह अन्य गाड़ियों में भी वातानुकूलित कोच के साथ स्लीपर कोच की व्यवस्था की गई है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. गुरुवार यानी आज पटना जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और वाराणसी जाने वाली ट्रेन में भी अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों के वेटिंग लिस्ट को कम किया जा रहा है. इसके बावजूद मौर्या एक्सप्रेस, दिल्ली जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस, वाराणसी जानेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details