झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल में यात्रियों को मिलेगी राहत, चलेगी 13 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से लगातार पहल की जा रही है. रेलवे की ओर से नए साल में पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी जोरों पर है. रांची से पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिए गए हैं.

By

Published : Dec 29, 2020, 5:18 PM IST

Rail passengers will get relief in new year in jharkhand
यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रांची:रेलवे की ओर से नए साल में पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी जोरों पर है. सभी रेल मंडलों को इसे लेकर निर्देश भी जारी किया गया है. रांची से पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिए गए हैं, लोकल और एक्सप्रेस मिलाकर कुल 13 ट्रेनें पटरी पर आने की सूचना है. इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.


नए साल में रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रही है. 13 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को लेकर सहमति बन गई है. इसी बीच रांची से पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिए गए हैं. रांची और पटना दोनों ओर से सफर करने वाले यात्री नए साल के पहले महीने तक सफर कर सकेंगे. मौर्य एक्सप्रेस के बाद अब धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस के फेरों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. गंगा दामोदर एक्सप्रेस 31 जनवरी तक चलेगी. वापसी में पटना से धनबाद के लिए ट्रेन को 1 फरवरी तक चलाया जाएगा.



आदेश जारी
पहले रेलवे ने दोनों ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने की घोषणा की थी और अब इसके तिथि में बढ़ोतरी की गई है. इसे लेकर सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है. हालांकि पटना से धनबाद जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस अभी स्पेशल ट्रेन ही संचालित होगी. इसके कारण यात्रियों को नियमित ट्रेन के तुलना में सभी श्रेणियों में अधिक भाड़ा चुकाना पड़ेगा. ट्रेन में तत्काल कोटा भी बंद किया गया है. इसके अलावा रांची, बोकारो और धनबाद के यात्रियों को उत्तर बिहार और उड़ीसा के लिए भी जल्द विकल्प मिल जाएगा. राउरकेला से रांची और धनबाद होकर जयनगर जाने वाली ट्रेन भी नए साल में पटरी पर दौड़ने लगेगी. इस ट्रेन को लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. कुल 13 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इसे भी पढे़ं: हेमंत सरकार का 1 साल पूरा होने पर आजसू ने मनाया विश्वासघात दिवस, कहा-वादों पर खरी नहीं उतरी


यात्रियों को मिलेगी राहत
कोरोना के कारण बंद रेल अब लोगों को राहत देने की तैयारी में है. नए साल में रेलवे की ओर से यह राहत दी जाएगी और ट्रेन यात्रा को सरल और सुगम बनाने की भी तैयारी रेलवे की ओर से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details