झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धुंध की वजह से रांची रेल मंडल ने बदले कई ट्रेनों के समय, जानिए क्या-क्या हुए बदलाव - ट्रेनों की समय-सारणी

रांची रेल मंडल ने जाड़े के दौरान रेल सफर सुरक्षित करने और अतिरिक्त धुंध से बचने के लिए ट्रेनों के टाइम टेबल में फेरबदल किया है. वहीं, धुंध के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

रांची रेल मंडल

By

Published : Nov 5, 2019, 11:29 PM IST

रांचीः जाड़े के मौसम में सुरक्षित सफर के उद्देश्य से रांची रेल मंडल ने अपने कई ट्रेनों के टाइम टेबल में फेरबदल किया है. इसके तहत कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. हालांकि 4 फरवरी से प्रभावित तमाम ट्रेन पुराने टाइम के अनुसार ही खुलेंगी.

देखें पूरी खबर


जाड़े के दौरान रेल सफर सुरक्षित करने और अतिरिक्त धुंध से बचने के लिए रेल मंडल ने यह फैसला लिया है. रेल मंडल ने जाड़े के मौसम में होने वाले धुंध के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. दूसरे कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं. जिसके तहत हटिया से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12873) 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी. इस ट्रेन का परिचालन हटिया स्टेशन से तीन फरवरी को शुरू होगा. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12874) 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी. यह ट्रेन 4 फरवरी से पुराने समय के अनुसार खुलेगी.

वहीं, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12366) रांची से पटना स्टेशन के लिए 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी. पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12365) पटना से रांची के लिए 20 और 27 दिसंबर के साथ-साथ 3, 10,17, 24 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें-झरिया सीट पर सिंह मेंशन का रहा है दबदबा, 2014 में चचेरे भाईयों के बीच हुई थी दिलचस्प जंग

ये ट्रेन बदले गए मार्ग से होंगी परिचालित
अजमेर-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18632/18631)16 दिसंबर से 31 जनवरी तक परिवर्तित मार्गों से होकर परिचालित होगी. नए परिवर्तित मार्गों से ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन- इलाहाबाद सिटी, मंडूयाडीह, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details