झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेडः पांचवें दिन भी रांची में जारी रही छापेमारी, धीरज साहू से पूछताछ की तैयारी - झारखंड न्यूज

Raids on premises of Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu. राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास में पांचवें दिन भी छापेमारी जारी रही. हालांकि वहां से क्या कुछ मिला, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि आईटी के बाद अब ईडी की भी एंट्री हो सकती है.

Raids on premises of Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu in Ranchi continued for fifth day
Raids on premises of Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu in Ranchi continued for fifth day

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 7:05 AM IST

रांचीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची के रेडियम रोड स्थित आवास में लगातार पांचवें दिन भी आईटी की छापेमारी जारी रही. रविवार की देर रात तक भी आईटी की टीम धीरज साहू के आवास में बनी रही. बताया जा रहा है कि धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद नगद 400 करोड़ को भी पार कर जाएगा. जानकारी के अनुसार धीरज साहू के यहां हुई करोड़ों की बरामदगी मामले में आईटी के बाद अब ईडी की भी एंट्री तय मानी जा रही है.

रविवार देर रात तक जारी थी छापेमारीःकांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर रविवार को भी आईटी की रेड जारी रही. पता नहीं चल पाया कि रविवार को आईटी की जांच में धीरज साहू के आवास से क्या-क्या बरामद हुआ.ओडिशा में छापेमारी के दौरान राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद हो चुकी है., झारखंड को मिला कर यह आंकड़ा 400 करोड़ पार करने की बात सामने आ रही है.

ईडी की भी होगी एंट्री, जल्द होगी पूछताछःमिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इनकम टैक्स के द्वारा राज्यसभा सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा. वहीं जानकारी ये भी आ रही है कि इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर ईडी मुख्यालय अपनी नजर बनाए हुए है. जानकारी के अनुसार धीरज साहू और उनके संबंधित शराब कंपनियों के खिलाफ प्रेडिकेट ऑफेंस की पड़ताल करने का निर्देश ओडिशा ईडी जोनल आफिस को दिया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. एजेंसियां इस पहलु पर पड़ताल कर रही हैं.

आय व अचल संपत्तियों से आठ गुना पैसा बमामदःराज्यसभासांसद धीरज साहू के घोषित आय, उनकी चल और अचल संपत्तियों से 10 गुना अधिक पैसा केवल आयकर के छापे में कैश के रूप में ही बरामद किया गया है. धीरज साहू के पास 31.16 लाख रुपये की कंपनियों की शेयर हैं. इसके अलावे कंप्लसरी डिपोजिट स्कीम के तहत कुल 75.46 लाख का निवेश किया गया है. उनके और उनके परिवार के पास 1.51 करोड़ रुपये के जेवरात हैं. धीरज साहू के पास कुल 14 करोड़ 85 लाख 25 हजार की कुल अचल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, 2.36 करोड़ का लोन बैंक और निजी लोगों से लिया गया दिखाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details