रांची: जिले के सुखदेव नगर थाना अंतर्गत टीवी टावर के पास आकाशवाणी कॉलोनी में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने चल रहा था. सूचना मिलने पर राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के निर्देशानुसार गठित संयुक्त दल ने छापेमारी की. छापेमारी में पाया गया कि दो युवक मिलकर नशीली कफ सिरप को छुपा कर लोगों के बीच बेचने का काम करते थे. जबकि यह कफ सिरप सिर्फ डॉक्टरों की अनुमति पर ही खरीदी जा सकती है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध तरीके से दोनों युवकों ने स्थानीय लोगों और युवाओं के बीच इन नशीली दवाओं को बेचे जाने का काम किया.
नशीली दवाओं का कारोबार कर रहे अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी, दो युवक फरार - आकाशवाणी कॉलोनी में नशीली दवाओं का कारोबार
रांची के सुखदेव नगर के पास आकाशवाणी कॉलोनी में नशीली दवाओं का कारोबार कर रहे युवकों के ठिकाने पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पता चला कि दो युवक मिलकर कफ सिरप बेचने का काम करता है. फिलहाल दोनों युवक फरार हो गया हैं.
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
ये भी देखें-रांची: लाह संस्थान का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- लाह उत्पादन और कला को रोजगार से जोड़ेंगे
छापेमारी की सूचना मिलते ही दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. इसके बाद छापेमारी करने पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने दोनों युवकों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.