रांची: झारखंड के अलग-अलग जेलों से आपराधिक गिरोह के संचालन की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग जेलों में पुलिस को अंदर प्रवेश करने के लिए आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बावजूद इसके जेलों में मोबाइल, पेन ड्राइव, कैश, चाकू, सिगरेट, तंबाकू जैसे प्रतिबंधित सामना मिले हैं. एक साथ राज्य के सभी 24 जिलों में पुलिस ने छापेमारी शुरू की थी. जेल में प्रतिबंधित सामानों के मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
झारखंड के सभी जेलों में छापेमारी, कैदियों के पास से कैश और कई आपत्तिजनक सामान बरामद - Ghaghidih most sensitive prison
झारखंड के सभी जिलों के जेल में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कैदियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान और पैसे बरामद हुए हैं. जेल में प्रतिंबंधित सामानों के मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
![झारखंड के सभी जेलों में छापेमारी, कैदियों के पास से कैश और कई आपत्तिजनक सामान बरामद raids-in-all-jails-of-jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9262935-thumbnail-3x2-ss.jpg)
जेलों में छापेमारी
इसे भी पढे़ं:-स्टेन स्वामी को प्रताड़ित कर रही है केंद्र सरकार, हिटलरशाही के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष: हेमंत सोरेन
सबसे संवेदनशील घाघीडीह जेल
जमशेदपुर का घाघीडीह सबसे संवेदनशील जेल है. यहां से लगातार सुजीत सिन्हा गिरोह के ओर से रंगदारी की मांग की जा रही थी. वहीं हाल के दिनों में जेल में गैंगवार की वारदात भी हुई थी. जेल में छापेमारी के दौरान सिक्कड़, कैची, मोबाइल चिप, चाकू, पेन ड्राइव, ब्लेड, लच्छे में मोड़ा हुआ रस्सी बरामद किया गया है.