झारखंड में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, 602 लोगों पर केस दर्ज - Electricity theft in Jharkhand
झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के ओर से पूरे राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. विशेष अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई में रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों के 2474 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 602 लोगों के उपर कांड दर्ज किया गया है.
बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी
By
Published : Apr 13, 2021, 10:17 PM IST
रांची: बिजली चोरी के खिलाफ राज्य भर में हुई छापेमारी में 602 लोग पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ जेयूवीएनएल ने कांड दर्ज किया है. बिजली चोरी के खिलाफ मंगलवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के द्वारा पूरे राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अवैध रुप से बिजली जलाते हुए पकड़े गए.
विशेष अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई में रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों के 2474 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 602 लोगों के उपर कांड दर्ज किया गया है. सुबह 06 से शाम 5 बजे तक हुई इस कारवाई में सबसे ज्यादा डाल्टनगंज में 361 स्थानों पर छापेमारी हुई है, जिसमें 140 लोगों के खिलाफ कांड दर्ज करते हुए विभाग ने 17.80 लाख रुपए की वसूली की है.
आइये जानते हैं बिजली चोरी करते हुए कितने पर हुआ कांड दर्ज