झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, 602 लोगों पर केस दर्ज - Electricity theft in Jharkhand

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के ओर से पूरे राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. विशेष अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई में रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों के 2474 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 602 लोगों के उपर कांड दर्ज किया गया है.

Raids against electricity theft in Jharkhand
बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी

By

Published : Apr 13, 2021, 10:17 PM IST

रांची: बिजली चोरी के खिलाफ राज्य भर में हुई छापेमारी में 602 लोग पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ जेयूवीएनएल ने कांड दर्ज किया है. बिजली चोरी के खिलाफ मंगलवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के द्वारा पूरे राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अवैध रुप से बिजली जलाते हुए पकड़े गए.

इसे भी पढे़ं:रांची में 4 निजी अस्पताल को नोटिस जारी, 50% बेड आरक्षित करने के संबंध में मांगी गई थी रिपोर्ट

विशेष अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई में रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों के 2474 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 602 लोगों के उपर कांड दर्ज किया गया है. सुबह 06 से शाम 5 बजे तक हुई इस कारवाई में सबसे ज्यादा डाल्टनगंज में 361 स्थानों पर छापेमारी हुई है, जिसमें 140 लोगों के खिलाफ कांड दर्ज करते हुए विभाग ने 17.80 लाख रुपए की वसूली की है.


आइये जानते हैं बिजली चोरी करते हुए कितने पर हुआ कांड दर्ज

जिला छापेमारी कांड दर्ज
रांची 354 47
गुमला 74 14
जमशेदपुर 186 30
चाईबासा 235 19
धनबाद 172 32
चास 151 48
डाल्टनगंज 361 140
गढ़वा 204 48
दुमका 28 00
साहिबगंज 57 5
देवघर 156 69
हजारीबाग 163 65
रामगढ़ 151 31
कोडरमा 45 12

ABOUT THE AUTHOR

...view details