रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के भुइया टोली स्थित बेल बागान में पिछले कई दिनों से जुआ का अड्डा चल रहा था. इसे लेकर रविवार रात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही मौके से करीब 65 हजार नगद रुपए, कई एटीएम कार्ड, तीन स्कूटी सहित कई कागजात बरामद की गई.
रांची में जुआरियों के खिलाफ अभियान, 7 गिरफ्तार, नकद सहित कई सामान बरामद - रांची में जुआरी गिरफ्तार
रांची पुलिस जुआरियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, ताकि इससे अपराध को बढ़ावा न मिले. इसी कड़ी में रविवार को जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
रांची में जुआरियों के खिलाफ चला अभियान
ये भी पढ़ें-झारखंड बॉर्डर पर स्थित हिंडालको माइंस से दो गार्ड लापता, नक्सलियों पर अपहरण का शक
नामकुम पुलिस लगातार जुआरियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को भी जुआरियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से करीब 65 हजार नगद रुपए, कई एटीएम कार्ड, तीन स्कूटी सहित कई कागजात बरामद किए गए.