रांची: पिछले 2 दिनों से आरपीएफ द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ ऑपरेशन थंडर चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी की जा रही है. आरपीएफ द्वारा 141 शहर में 276 जगहों पर छापेमारी की गई है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल में भी कई टिकट दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
देश में 141 जगहों पर चलाया गया 'ऑपरेशन थंडर', लाखों रुपये के टिकट के साथ कई दलाल गिरफ्तार - ईटीवी झारखंड न्यूज
देश भर में टिकट दलालों के खिलाफ ऑपरेशन थंडर चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी छापेमारी की जा रही है. आरपीएफ द्वारा 141 शहर में 276 जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान आरपीएफ को 25 लाख से ज्यादा के तत्काल टिकट बरामद हुए हैं, वहीं 387 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है.
ऑपरेशन थंडर के तहत हटिया, मूरी, रांची समेत तमाम जगहों पर छापेमारी कर टिकट दलालों को अरेस्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक यह अभियान फिलहाल जारी रहेगी. यात्रियों की लगातार शिकायत पर रेलवे बोर्ड द्वारा देश के तमाम रेल मंडलों में टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस ऑपरेशन के तहत देश भर के 141 शहरों के साथ साथ रांची रेल मंडल के तहत आने वाले सभी शहरों में भी गैरकानूनी तरीके से टिकट बेचने वाले अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के पहले दिन रांची, हटिया, मूरी, रामगढ़ लोहरदगा और सिल्ली में छापेमारी हुई, वहीं दूसरे दिन भी रांची रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर टिकट दलालों को अरेस्ट किया गया. आरपीएफ को 25 लाख से ज्यादा के तत्काल टिकट बरामद हुए हैं. वहीं, टिकट एजेंटों की दुकानों से टिकट खरीद बिक्री करने वाले कई सामग्री भी बरामद हुए हैं. रांची रेल मंडल के अनुसार देशभर में 375 प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं 387 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें रांची रेल मंडल के टिकट दलाल भी शामिल है.