रांची: राहुल पुरवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. राज्य सरकार की ओर से चुनाव आयोग को राहुल पुरवार, सुनील कुमार बरनवाल और के रवि कुमार का नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद के लिए भेजा गया था.
अधिसूचना जारी होने का इंतजार
बता दें कि इससे पहले विनय चौबे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी थे. विनय चौबे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रधान सचिव बनाने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति देनी थी. लिहाजा राज्य सरकार की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद के लिए प्रस्तावित 3 नाम में से एक नाम पर मुहर लगने के बाद माना जा रहा है कि विनय चौबे ही सीएम के प्रधान सचिव बनेंगे. इसके लिए अधिसूचना जारी होने तक इंतजार करना पड़ेगा.