झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत में पहुंची हजारों महिला, कहा-  दिल की धड़कन हैं राहुल गांधी - झारखंड न्यूज

मोरहाबादी मैदान में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन उलगुलान रैली को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है.राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर सभी में खासा जोश दिखा.

कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत में पहुंची हजारों महिला

By

Published : Mar 2, 2019, 1:48 PM IST

रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन उलगुलान रैली को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. रैली में हिस्सा लेने आए महिलाओं ने कहा कि आज भी गांधी परिवार की परंपरा बरकरार है. उसी का परंपरा को निभाते हुए राहुल झारखंड आ रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत में पहुंची हजारों महिला

बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता राहुल गांधी कुछ देर में ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में परिवर्तन उलगुलान रैली में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश के लिए राहुल जरूरी है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर सभी में खासा जोश दिखा.

ये भी पढ़ें-रांची पहुंची फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, कहा- यहां के प्यार के बारे में बहुत सुना है, अब देखूंगी

आगामी लोकसभा चुनाव और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयां जोर शोर से लगी है. इसी कड़ी में शीर्ष स्तर की पार्टीयां बीजेपी और कांग्रेस ने पूरे देश में अपने एजेंडों के तहत रैलियों और दूसरे तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details