रांची: कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी सोमवार को झारखंड आएंगे, जहां वो महगठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी बड़कागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
तीसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए प्रचार प्रसार करने राहुल गांधी झारखंड आ रहे हैं. राहुल गांधी बड़कागांव में प्रत्याशी अंबा प्रसाद, हजारीबाग में प्रत्याशी डॉ आर सी मेहता और गठबंधन के सहयोगियों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. वहीं रांची में रांची सीट के महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी के लिए वोट वोट मांगेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने रविवार को प्रेस कांन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी बड़कागांव में सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वो रांची बीआईटी मेसरा ग्राउंड में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जहां वो रांची सहित राजधानी के अन्य सीट खिजरी, कांके और हटिया के प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगेंगे.
इसे भी पढ़ें:-तीसरे चरण में राजधानी रांची सीट पर भी होगी वोटिंग, कांग्रेस का दावा- सीपी सिंह का रोकेंगे विजय रथ
राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
वहीं, आलोक दुबे ने दूसरे चरण में 20 सीटों पर हुए मतदान में 16 सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने भाजपा का नया नाम देते हुए कहा है कि ये पार्टी भावना जगाओ पार्टी बन गई है. राजनाथ सिंह के राजीव गांधी के ऊपर की गई टिप्पणी पर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के ऊपर राजीव गांधी ने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि केंद्र से 100 रुपये भेजने पर 20 रुपये ही राज्य में पहुंचते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने लाखों रुपए की डकैती करने की आजादी दी और सभी ऐसे आरोपियों को विदेश भागने का रास्ता भी दिया.
महागठबंधन की सरकार बनने पर कई मामले की होगी जांच
आलोक दुबे ने स्मृति ईरानी के बयान को लेकर कहा कि झारखंड में 19 वर्ष में 16 वर्ष तक बीजेपी की ही सरकार रही है, तो फिर आज की बदहाली के लिए कांग्रेस कैसे जिम्मेवार हो गई. उन्होंने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार को कभी बढ़ने ही नहीं दिया, 2019 तक कुछ भी नहीं किया गया, अब 2022 और 2024 के लिए समय मांग रहे हैं, जो यहां की जनता अब देने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनते ही मोमेंटम झारखंड, मैनहर्ट, शाह ब्रदर्स, विधानसभा में आगजनी, चूहों द्वारा पुल कुतरने, कंबल घोटाला, धान खरीद घोटाला, जेपीएससी व्याख्याता नियुक्ति प्रक्रिया की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी भाजपा नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा.