झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा के मार्फत खूंटी लोकसभा की डगर तय करने के मूड में कांग्रेस, कोलेबिरा उपचुनाव में जीत का हो सकता है लाभ

कांग्रेस खूंटी लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने में पूरी तरह लग गई है. इसी वजह से 2 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सिमडेगा में रैली करेंगे.

प्रदेश बीजेपी

By

Published : May 1, 2019, 5:33 PM IST

रांची: कांग्रेस कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद अब खूंटी लोकसभा सीट पर फतह हासिल करने की जुगाड़ में लग गई है. यही वजह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खूंटी सीट जीतने के लिए कोलेबिरा के जीत का सहारा सिमडेगा में रैली करके लेना चाहते हैं. ताकि सिमडेगा के रास्ते कांग्रेस के खूंटी प्रत्याशी कालीचरण मुंडा दिल्ली तक का सफर तय कर सके.

देखे वीडियो

बता दें कि 2 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली सिमडेगा में निर्धारित है. भले ही खूंटी संसदीय क्षेत्र में सिमडेगा आता हो लेकिन खूंटी छोड़ सिमडेगा में राहुल गांधी की रैली रखने की वजह साफ है कि कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का फायदा उससे सटे सिमडेगा में खूंटी लोकसभा सीट के लिए राहुल गांधी की रैली से मिलेगा. ऐसे में कांग्रेस सिमडेगा के रास्ते दिल्ली तक के सफर को आसान बनाने के लिए राहुल गांधी की सिमडेगा में रैली निर्धारित की है.

हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने सिमडेगा में राहुल गांधी की रैली की वजह पर घुमा-फिरा कर जवाब देते हुए कहा कि उनकी व्यस्तता की वजह से रैली में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन ये रैली पहले से तय थी. उन्होंने अगले फेस में भी राहुल गांधी के झारखंड में कार्यक्रम निर्धारित किये जाने की बात कही है. वहीं उन्होंने महागठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आए 7 सीटों में से 5 सीटों में जीत का दावा भी किया है. साथ ही धनबाद और हजारीबाग में जीत पर संशय जाहिर किया है.

प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी की सिमडेगा रैली को लेकर दावा किया है कि खूंटी संसदीय क्षेत्र की जनता पर इसका बेहतर असर पड़ेगा और कांग्रेस प्रत्याशी को इसका फायदा मिलेगा. जबकि, प्रदेश बीजेपी ने राहुल गांधी की रैली का जनता पर बेअसर साबित होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 2014 में भी रैलियां की थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ था.

उन्होंने कहा कि सिमडेगा में राहुल गांधी की रैली के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. बल्कि, बीजेपी अपने प्रचार अभियान को मजबूती से चला रही है और खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा की जीत तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details