झारखंड में तीसरी बार गरजेंगे राहुल गांधी, महगामा और राजमहल में करेंगे जनसभा को संबोधित
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर झारखंड पहुंचेंगे. यहां वह चौथे चरण के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार कर जनसभा को संबोधित करेंगे. गोड्डा के महगामा और साहिबगंज के राजमहल में वह अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. जिसके तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीसरी बार चुनावी प्रचार के लिए झारखंड आ रहे हैं.
राहुल गांधी गोड्डा और साहिबगंज जिले की महगामा और राजमहल सीटों पर उतरे अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा करेंगे. एक तरफ जहां राजमहल में वो गठबंधन के सहयोगी दल जेएमएम के प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ महगामा में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के समर्थन में भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक राहुल एक विशेष विमान से 12:30 बजे पूर्णिया पहुंचेंगे, वहीं, राजमहल के चारवाहा मैदान में दोपहर 1:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद महगामा विधानसभा क्षेत्र में वह जनसभा को संबोधित कर जनता से वोट की अपील करेंगे.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने 2 दिसंबर को सिमडेगा, जबकि 9 दिसंबर को बड़कागांव और बीआईटी मेसरा ग्राउंड रांची में चुनावी सभा की थी.