झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में तीसरी बार गरजेंगे राहुल गांधी, महगामा और राजमहल में करेंगे जनसभा को संबोधित

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर झारखंड पहुंचेंगे. यहां वह चौथे चरण के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार कर जनसभा को संबोधित करेंगे. गोड्डा के महगामा और साहिबगंज के राजमहल में वह अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.

rahul gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Dec 12, 2019, 8:46 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 1:20 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. जिसके तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीसरी बार चुनावी प्रचार के लिए झारखंड आ रहे हैं.

राहुल गांधी गोड्डा और साहिबगंज जिले की महगामा और राजमहल सीटों पर उतरे अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा करेंगे. एक तरफ जहां राजमहल में वो गठबंधन के सहयोगी दल जेएमएम के प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ महगामा में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के समर्थन में भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी के मुताबिक राहुल एक विशेष विमान से 12:30 बजे पूर्णिया पहुंचेंगे, वहीं, राजमहल के चारवाहा मैदान में दोपहर 1:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद महगामा विधानसभा क्षेत्र में वह जनसभा को संबोधित कर जनता से वोट की अपील करेंगे.

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने 2 दिसंबर को सिमडेगा, जबकि 9 दिसंबर को बड़कागांव और बीआईटी मेसरा ग्राउंड रांची में चुनावी सभा की थी.

Last Updated : Dec 13, 2019, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details