रांची:आज दोपहर 2 बजे हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके लिए मोरहाबादी मैदान में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए देश के कई दिग्गज नेता रांची पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी भी रांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
राहुल गांधी पहुंचे रांची, हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल - rahul gandhi in ranchi
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी रांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मोरहबादी में विशाल पंडाल तैयार किया गया है.
![राहुल गांधी पहुंचे रांची, हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल रांची एयरपोर्ट में राहुल गांधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5529434-thumbnail-3x2-pic.jpg)
रांची एयरपोर्ट में राहुल गांधी
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी पहुंची रांची, हेमंत सोरेन ने होटल जाकर की मुलाकात
बता दें कि हेमंत सोरेन राज्य में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे, इसके पहले वर्ष 2013 में भी हेमंत मुख्यमंत्री बन चुके हैं. वहीं 2019 के चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था, जिसमें जेएमएम ने जहां 30 सीटें अपने नाम की, वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीट आए जबकि आरजेडी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.