झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अगले महीने झारखंड दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस ने दोनों नेताओं को भेजा निमंत्रण - रांची न्यूज

अगले महीने झारखंड दौरे पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आ सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस ने झारखंड आगमन के लिए अपने दोनों नेताओं को निमंत्रण भेजा है.

rahul-gandhi-and-mallikarjun-kharge
rahul-gandhi-and-mallikarjun-kharge

By

Published : Jun 24, 2023, 9:52 PM IST

रांची: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्री, भाजपा संगठन से जुड़े नेताओं का लगातार कार्यक्रम झारखंड में हो रहा है. ये लोग जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की 09 वर्षो की उपलब्धियां बता रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस ने भी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जहां संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत अलग अलग जिले का दौरा कर रहे हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को झारखंड आने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: रघुवर दास के बयान पर जेएमएम-कांग्रेस का पलटवार, कहा- गरिमा का रखना चाहिए ख्याल

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि हम सभी लोग बूथ स्तर तक कमिटी बना चुके हैं. लगातार पार्टी का कार्यक्रम चल रहा है. इस सबके बीच पीसीसी झारखंड ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को अगले महीने झारखंड आने का न्योता दिया है. इसकी जानकारी देते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी के झारखंड दौरे से यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार होगा. राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेता राज्य में नफरत का बाजार लगाने आते हैं, उनके नेता राहुल गांधी का आगमन नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए होगा.

रांची या दुमका में हो सकता है कार्यक्रम: हालांकि, अभी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अगले महीने झारखंड यात्रा को लेकर आधिकारिक घोषणा पार्टी की ओर से नहीं की गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार जुलाई महीने के अंत तक राहुल गांधी रांची आयेंगे. उनकी सभा रांची या दुमका में आयोजित करने पर विचार चल रहा है. इसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पलामू या कोल्हान में सभा कर सकते हैं, इसकी रणनीति बन रही है.

क्या है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के मायने: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे झारखंड में स्थानीय रूप से भारत जोड़ो यात्रा पीसीसी की ओर से निकाली गई थी. इसके बाद महंगाई के मुद्दे पर राजभवन घेराव, हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद LIC और SBI कार्यलय का घेराव सहित कई कार्यक्रम कर चुकी है. अब जब 2024 को लेकर भाजपा काफी एग्रेसिव नजर आती तो अब कांग्रेस भी आक्रामक तरीके से राज्य में बड़े नेताओं का कार्यक्रम आयोजित कर यह मैसेज देना चाहती है कि झारखंड में कांग्रेस भाजपा को जोरदार टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details