जपयुर/रांची: जयपुर में भाजपा का महामंथन (BJP Mahamanthan in Jaipur) कार्यक्रम चल रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Rajasthan Tour) समेत सभी बड़े नेता और पदाधिकारी इसमें शामलि हो रहे हैं. झारखंड से भी झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को जयपुर पहुंचे.
जयपुर में भाजपा का महामंथन: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी पहुंचे पिंक सिटी - रांची न्यूज
जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसमें 2024 की रणनीति पर मंथन होगा. पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड से भी झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी जयपुर पहुंचे हैं.
जयपुर पहुंचने पर रघुवर दास का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह से भी उनकी मुलाकात हुई. 20 मई को 11:00 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन शुरू होगा. जिसमें देश भर के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
2024 में लोकसभा चुनाव से पहले 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं तो वहीं अगले वर्ष राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आगामी चुनाव सहित राष्ट्रीय जन योजनाओं को किस तरह जमीनी स्तर पर उतारा जाए, इन पर चर्चा की जाएगी.