झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में गैंगवार के बाद हेमंत सोरेन पर रघुवर दास का तीखा हमला, कहा- 25 माह के कार्यकाल में कारनामे ही कारनामे - RAGHUVAR DAS

रांची में गैंगवार की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला किया है. रघुवर दास ने सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल बताया है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर कई दूसरे गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Raghuvar Das attacked Hemant Soren
रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

By

Published : Jan 28, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 8:40 PM IST

रांची: अबुआ राज में बबुआ की सरकार कह कर हेमंत पर कई बार निशाना साध चुके रघुवर दास ने रांची में गैंगवार के बाद एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. रघुवर दास ने हेमंत सरकार को कानून व्यवस्था, बालू का अवैध उत्खनन, जंगल की अवैध कटाई जैसे मुद्दों पर घेरा और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

ये भी पढे़ं- अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला

राज्य में विधि व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं: गुरुवार को राजधानी रांची के रिहायशी इलाके में दिन दहाड़े गैंगवार की घटना पर रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. यहां माफिया सरकार चला रहे हैं जिसका परिणाम है कि दिन दहाड़े राजधानी में फायरिंग कर अपराधी फरार हो जाते हैं.

सोरेन भाईयों का अवैध काम में हिस्सेदारी:बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा किशुरुआती दिनों में सत्ताधारी सोरेन परिवार के भाइयों में विवाद की खबरें आती थी. लेकिन अब दोनों भाइयों में अवैध कमाई का बंटवारा हो गया है. इसलिए तनातनी की खबरें नहीं आती है. रघुवर दास ने कहा कि राज्य में बालू घाटों के लिए उनकी सरकार ने एक्शन ऑफ इंटरेस्ट निकाला था पर अब तक उसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. रघुवर दास ने आरोप लगाया कि मुम्बई की कंपनी से 15 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है. यही वजह है कि बालू की बंदोबस्ती नहीं हो रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अबुआ राज में बबुआ कर रहा संसाधनों की लूट, सोरेन परिवार आदिवासियों का सबसे बड़ा शोषक: रघुवर दास

लोगों को बरगलाकर सत्ता में आए हेमंत:रघुवर दास ने कहा कि जल जंगल और जमीन के नाम पर लोगों को बरगलाकर सत्ता में आयी हेमंत सोरेन की सरकार ने सरकार की सरपरस्ती में पहाड़ पर्वत को भी बर्बाद किया जा रहा है. जंगल काटे जा रहे हैं शिकारीपाड़ा में अवैध खनन, दुमका, देवघर और पाकुड़ में करोड़ों की राजस्व की क्षति, कंपनी बनाकर संथाल क्षेत्र में काले कारोबार, कोयले की तस्करी सरकार के संरक्षण में चलाने का आरोप लगाते हुए रघुवर दास ने कहा कि राज्य को हर दिन 100 करोड़ से भी अधिक के राजस्व की क्षति हर दिन पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा विपक्ष के अलावे सत्ता पक्ष खासकर झामुमो के भी कई विधायक सदन से लेकर सड़क पर इस बात को कह चुके हैं.

संथाल में पशुओं की तस्करी:रघुवर दास ने संथाल परगना के दुमका,पाकुड़ से बड़े पैमाने पर पशुओं की बांग्लादेश अवैध तस्करी का आरोप लगाया और कहा कि गो-वंशीय पशुओं की अवैध तस्करी का विरोध करने वालों पर झूठे मुकदमे किये जा रहे हैं. उन्होंने राज्य के युवाओं को रोजगार और नौकरी देने में हेमंत सरकार को पूरी तरह फैल बताया और कहा कि नियुक्ति के नाम पर सत्ता में आई सरकार अब नियुक्तियों को कैसे लटका कर रखा जाए इस कोशिश में लगी है.

शाह ब्रदर्स का मामला: रघुवर दास ने सरकार पर शाह ब्रदर्स मामले में अदालत से जानकारी छिपाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ राशि शाह ब्रदर्स द्वारा नहीं जमा करने की जानकारी छिपाने से शाह ब्रदर्स को फायदा हुआ है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details