झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में रघुवर दास ने ओम माथुर और बीएल संतोष से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - jharkhand news ranchi

झारखंड में बीजेपी की करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए और झारखंड के बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की.

दिल्ली में रघुवर दास
Raghuvar Das met Om Mathur

By

Published : Dec 27, 2019, 10:59 PM IST

नई दिल्ली:झारखंड में बीजेपी की करारी हार हुई है. यहां बीजेपी सिर्फ 25 सीट पर ही सिमट गई, साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव हार गए. चुनावी नतीजों के बाद शुक्रवार को पहली बार वे दिल्ली आए और झारखंड बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुके हैं अपना इस्तीफा
सबसे पहले रघुवर दास ओम माथुर के आवास पर जाकर उनसे मिले और उनके साथ 1 घंटे तक बैठक की. उसके बाद वे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने करीब 30 मिनट तक बीएल संतोष के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार दोनों बैठकों में इस बात पर मंथन हुआ की झारखंड चुनाव में कहां चूक हुई है और बीजेपी कैसे हारी. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-मतगणना का परिणाम मेरे पक्ष में होगा: देवेंद्र सिंह

महागठबंधन को आदिवासियों का वोट
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को दोनों बैठकों में इस बात पर भी मंथन हुआ कि झारखंड में बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा. झारखंड में बीजेपी के विधायक दल का नेता कौन होगा, इस पर भी बैठक में चर्चा हुई है. झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में आदिवासियों ने महागठबंधन को वोट किया, जिसके चलते बीजेपी की करारी हार हुई. सूत्रों के अनुसार बीजेपी अब चुनाव में हुई हार से सबक लेते हुए आदिवासी कार्ड खेलेगी.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
सूत्रों के अनुसार झारखंड में बीजेपी नीलकंठ मुंडा को विधायक दल का नेता बना सकती है. शनिवार को रघुवर दास दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने पीएम मोदी से भी मिलने का समय मांगा है. कल देर शाम वह दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे और परसों हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details