नई दिल्लीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद रघुवर की शाह से पहली मुलाकात थी जो करीबन 1 घंटे तक चली. बैठक में हार के कारणों पर चर्चा हुई.
हार पर मंथन
जानकारी के अनुसार झारखंड चुनाव में क्यों हार हुई, कहां कमी रह गई, कहां चूक हुई उस पर चर्चा हुई है. झारखंड में बीजेपी के विधायक दल का नेता कौन होगा, नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा उस पर भी आज की बैठक में मंथन हुआ है. सूत्रों के अनुसार झारखंड में महागठबंधन की जो सरकार बनने जा रही है उसको आने वाले दिनों में किस तरह घेरना है इस पर भी बैठक में चर्चा हुई है.
यह भी पढें- नहीं थामेंगे बीजेपी का दामन, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में नहीं होंगे शामिल: सरयू राय
आदिवासी कार्ड खेलेगी भाजपा
झारखंड विधानसभा चुनाव में आदिवासियों ने महागठबंधन को जमकर वोट किया है जिसके कारण महागठबंधन की बड़ी जीत हुई है. इसलिए झारखंड चुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए झारखंड में बीजेपी अब आदिवासी कार्ड खेलेगी. आदिवासी नेताओं को बीजेपी तरजीह देगी. सूत्रों के अनुसार नीलकंठ मुंडा को बीजेपी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है. वह काफी अनुभवी नेता हैं, रघुवर सरकार में मंत्री भी थे. सबसे बड़ी बात है कि वह आदिवासी समाज से आते हैं.
ओम बिरला से मुलाकात
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है. बीजेपी जल्द झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है. मौजूदा किसी लोकसभा सांसद को बीजेपी का अध्यक्ष झारखंड में बनाया जा सकता है. रघुवर दास ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से भी शिष्टाचार मुलाकात की है. अमित शाह से मुलाकात के बाद रघुवर दास रांची के लिए रवाना हो गए हैं. कल वह हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. बता दें रघुवर दास भी इस बार चुनाव हार गए हैं..