पटनाःपूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह मंगलवार से पटना एम्स में भर्ती हैं. उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. सर्दी खांसी और अन्य लक्षण दिखने के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मंगलवार को रघुवंश प्रसाद सिंह पटना एम्स पहुंचे, जहां उनका सैंपल लिया गया. फिलहाल उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.