भुवनेश्वर: दिग्गज भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के 31 अक्टूबर को ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह 31 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे भुवनेश्वर के राजभवन में आयोजित होने वाला है. इस बीच, मनोनीत राज्यपाल रघुवर दास सोमवार सुबह ट्रेन से पुरी पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:रघुवर दास ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, कहा- ईमानदारी से निभाऊंगा राज्यपाल का दायित्व
पुरी पहुंचने के बाद में रघुवर दास पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 31 अक्टूबर को शपथ लेने से पहले उनके भुवनेश्वर में भगवान लिंगराज मंदिर में पूजा-अर्चना करने और भगवान का आशीर्वाद लेने की भी संभावना है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18 अक्टूबर को रघुवर दास को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया था. उन्होंने पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का स्थान लिया, जिन्होंने राज्य को अलविदा कहा और शुक्रवार को अपने गृह राज्य हरियाणा के लिए रवाना हो गए. रघुवर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे.
रघुवर दास झारखंड बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं. उनका कोल्हान में अच्छा खासा दबदबा रहा है. उन्होंने पहले मजदूर नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई और फिर बीजेपी के एक सशक्त नेता के रूप में उभरे. जमशेदपुर पूर्वी से वे पहली बार 1995 में विधायक बने और फिर यहां से जीतते रहे हैं. झारखंड में जब बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा की सरकार बनी तो वे उसमें मंत्री भी बनें. 2004 में उन्हें झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. 2014 में झारखंड में एनडीए की सरकार बनने पर बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. वो झारखंड के पहले गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बने. 2019 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद, उन्हे पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. फिलहाल उन्हें ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है.
(अतिरिक्त इनपुट: आईएएस)