झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड की सीबीआई से हो जांच, रघुवर दास की मांग, सत्ताधारी दल की बेरुखी से परिवार आहत - झारखंड न्यूज

झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. शनिवार को उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात भी की.

Raghuvar Das met Subhash Munda family
Raghuvar Das met Subhash Munda family

By

Published : Jul 29, 2023, 5:55 PM IST

रांची:सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकंड का अबतक खुलासा नहीं होने पर भाजपा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के नेतृत्व में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने दलादली जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. रघुवर दास ने कहा कि जब से हेमंत सरकार बनी है, तब से आदिवासियों पर अच्याचार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि उभरते युवा आदिवासी नेता सुभाष मुंडा की हत्या किसी दल के नेता की नहीं बल्कि आदिवासी समाज की हत्या है.

ये भी पढ़ें-सुभाष मुंडा की सरेआम हत्या पर बाबूलाल हुए लाल, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर

सीबीआई से जांच कराए सरकार- रघुवर:उन्होंने राज्य सरकार से पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. रघुवर दास ने कहा कि 26 जुलाई को हत्या हुई थी. तीन दिन गुजर चुके हैं. लेकिन अभी तक कांड का खुलासा नहीं हो पाया है. राज्य में अपराधियों और गैंगस्टरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे विदेश में बैठकर वीडियो बनाकर वसूली कर रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है. रघुवर दास ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के आने के बाद भू माफिया और खनन माफिया सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं. राजधानी तक में अधिकारी भू-माफिया के साथ सांठगांठ कर जमीन बेच रहे हैं. इस वजह से अधिकारी होटवार जेल जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार पर कैसे कोई विश्वास करेगा.

सरकार की ओर से कोई नहीं आया- परिजन:रघुवर दास को सुभाष मुंडा के माता पिता ने बताया कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी जन प्रतिनिधि उनका दुख बांटने नहीं आया है. यह और भी दुखद है. रघुवर दास ने कहा कि क्या हेमंत सरकार में इतनी संवेदना भी नहीं बची है कि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे. उन्होंने कहा कि राज्य की इस निकम्मी सरकार को इस बार जनता सबक सिखायेगी. इससे पहले रघुवर दास ने सुभाष मुंडा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने उनके माता-पिता से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही कहा कि भविष्य में किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, तो वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे.

आपको बता दें कि सुभाष मुंडा की हत्या के बाद भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दलादली जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. वहीं भाकपा माले के विधायक बिनोद सिंह भी पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं. इसके अलावा सीपीएम के कई नेता जा चुके हैं. सीपीएन ने 3 अगस्त को दलादली में श्रद्धांजलि सभा करने की घोषणा की है. इस हत्याकांड के विरोध में पिछले दिनों रांची बंद भी बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details