झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सत्ता परिवर्तन के साथ चौक-चौराहे से रघुवर दास के बैनर-पोस्टर गायब, हेमंत सोरेन को दी जा रही बधाई - झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम

झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को शपथ लेंगे. शपथ से पहले ही रांची के चौक चौराहों से रघुवर दास के बैनर-पोस्टर गायब हो गए हैं. साथ ही सभी जगह हेमंत सोरेन के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं.

Raghubar Das banner-poster missing from chowk of jharkhand
हेमंत के लगे पोस्टर

By

Published : Dec 28, 2019, 6:05 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का चेहरा सामने आया है. हेमंत सोरेन की ताजपोशी को लेकर मोरहाबादी मैदान में तमाम तैयारियां की गई है, उसके साथ ही तमाम चौक-चौराहों पर झारखंड की नई सरकार हेमंत सोरेन को बधाइयां दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने रांची के चौक-चौराहों पर हेमंत सोरेन की बैनर पोस्टर लगाकर हेमंत सोरेन को बधाई दी जा रही है. रांची के विभिन्न चौक-चौराहों में झारखंड के नई सरकार हेमंत सोरेन को बधाई देने वाली आर्डिंग बैनर पोस्टर से चौक चौराहे भरे पड़े हैं.

ये भी देखें-कांग्रेसियों ने मनाया 134वां स्थापना दिवस, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के लिए गौरवशाली है आज का दिन

चौक चौराहा से रघुवर दास के बैनर पोस्टर गायब
वहीं, खास बात यह है कि कल तक तमाम चौक-चौराहों पर रघुवर दास के बैनर पोस्टर लगे हुए थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन की साथ ही तमाम चौक चौराहा से रघुवर दास के बैनर पोस्टर गायब हो गए है. शहर के कोने-कोने में हेमंत सोरेन के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं. झारखंड में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो वहीं गठबंधन को अपना जनाधार देते हुए जनता ने हेमंत सोरेन को अपना मुख्यमंत्री चुना है.

नेताओं की लिस्ट

ये भी देखें-यहां मुस्लिम बच्चे भी बोलते हैं फर्राटेदार संस्कृत, पंडित भी हो जाते हैं हैरान

29 दिसंबर को होगी ताजपोशी
रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन की ताजपोशी की तैयारी चल रही है. इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में देश भर के कई दिग्गज नेता शरीक हो रहे है. हेमंत सोरेन की नई सरकार का मंत्रिमंडल मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details