जमशेदपुर:पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट द्वारा छठी जेपीएससी परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद बनी लिस्ट को अवैध बताते हुए रद्द कर देना, यह झामुमो-कांग्रेस सरकार की नाकामी का दस्तावेज है.
यह भी पढ़ें:छठी जेपीएससी मामलाः हाईकोर्ट ने न्यूनतम अंक मामले में रिजल्ट निरस्त कर फिर से रिजल्ट बनाने का दिया निर्देश
रघुवर दास ने हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि खतियान के आधार पर नियोजन नीति बनाने का झूठा वादा कर सत्ता में आई हेमंत सरकार पूर्व की सरकार द्वारा आदिवासियों-मूलवासियों के लिए बनाई गई हितकारी नियोजन नीति को नहीं बचा सकी और नई नियोजन नीति बनाने के लिए कुछ नहीं किया. सरकार ने वर्ष 2021 को नियुक्त वर्ष घोषित किया था लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है और कई नियुक्तियां खत्म होने जा रहीं हैं.