झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आत्म निर्भर बनने की राह पर रेडियो खांची 90.4 एफएम, अब तक 5 राष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम हो चुके हैं ऑन एयर - आरयू का रेडियो खांची 90.4 एफएम

रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची 90.4 एफएम अब आत्मनिर्भरता के राह पर चल पड़ा है. विश्वविद्यालय के वीसी के प्रयास से इस रेडियो को झारखंड सरकार के आईपीआरडी की ओर से भी सहायता मिल रही है. वहीं अपने तरीके से भी विश्वविद्यालय अब रेवेन्यू जेनेरेट कर रहा है. आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय का रेडियो खांची आत्मनिर्भर बन जाएगा.

radio khanchi of RU on path to becoming self-reliant
आत्म निर्भर बनने की राह पर रेडियो खांची 90.4 एफएम

By

Published : Nov 28, 2020, 9:51 PM IST

रांची: आरयू का रेडियो खांची 90.4 एफएम लगातार बेहतर काम कर रहा है. यहां से अब तक राष्ट्रीय स्तर के पांच प्रोग्राम बना कर उसे ऑन एयर भी किया जा चुका है. 8 महीने पहले लॉकडाउन लगने के साथ ही इस कम्युनिटी रेडियो का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन किया था और तब से लेकर आज तक निरंतर विश्वविद्यालय का यह कम्युनिटी रेडियो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभा रहा है.

देखें पूरी खबर
राज्यपाल ने किया था ऑनलाइन उद्घाटन
रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची 90.4 एफएम अब आत्मनिर्भरता के राह पर चल पड़ा है. विश्वविद्यालय के वीसी के प्रयास से इस रेडियो को झारखंड सरकार के आईपीआरडी की ओर से भी सहायता मिल रही है. वहीं अपने तरीके से भी विश्वविद्यालय अब रेवेन्यू जेनेरेट कर रहा है. आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय का रेडियो खांची आत्मनिर्भर बन जाएगा. इस दिशा में कदम बढ़ा दिया गया है. 8 महीने पहले ही इस कम्युनिटी रेडियो का उद्घाटन हुआ था. इसकी शुरुआत तामझाम के साथ नहीं हुई है. लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन तरीके से इस रेडियो खांची का उद्घाटन राज्यपाल की ओर से किया गया था.


ये भी पढ़ें-गुजरात: मोदी ने जाइडस कैडिला के संयंत्र में टीका विकास की समीक्षा की

पठन पाठन संबंधित तमाम जानकारी ऑन एयर

इस कम्युनिटी रेडियो के जरिय विद्यार्थियों तक तमाम तरह की जानकारी भी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय के तमाम गतिविधियों की जानकारी भी यह रेडियो खांची देती है. इतना ही नहीं, अब तो राष्ट्रीय स्तर के कई प्रोग्राम भी यहां बनाए जा रहे हैं और उसे ऑन एयर किया जा रहा है. रांची विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों का सहयोग लेकर इस रेडियो खांची को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश हो रही है. इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों से काम लिया जाता है. उनको कुछ पैसे भी दिए जा रहे हैं. जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ रहा है और प्रोग्राम भी अच्छे तरीके से बन पाता है. इस विश्वविद्यालय की निरंतर सफलता को लेकर विश्वविद्यालय के रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर ने बताया कि कारवां चल पड़ा है. अब धीरे-धीरे विश्वविद्यालय बनने की राह पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details