झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेडियो खांची ने लॉन्च की वेबसाइट, वेबसाइट पर मिलेगी विद्यार्थियों की गतिविधियों की जानकारी - Launching of radio website

आरयू के रोडियो खांची ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है. शनिवार को 90.4 एफएम रेडियो के वेबसाइट की लॉन्चिंग कुलपति रमेश कुमार पांडे ने की. साल 2020 के मार्च महीने में रेडियो खांची का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया था.

radio-khanchi-launches-website-in-ranchi
रेडियो खांची ने लॉन्च किया वेबसाइट

By

Published : Jan 31, 2021, 6:10 PM IST

रांची: आरयू के रेडियो खांची ने अब अपनी वेबसाइट लॉन्च की है. शनिवार को 90.4 कम्युनिटी रेडियो की वेबसाइट को कुलपति रमेश कुमार पांडे ने लॉन्च किया. अब www.radiokhanchi.in पर जाकर रेडियो से संबंधित प्रोग्राम और अन्य जानकारी ली जा सकती है.

साल 2020 के मार्च महीने में रेडियो खांची का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया था. उसके बाद से ही निरंतर कोरोना काल में यह कम्युनिटी रेडियो विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ. ऑनलाइन पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यार्थियों से जुड़ी तमाम गतिविधियां इस रेडियो खांची के जरिए ऑन एयर किया जा रहा है, लेकिन इस रेडियो खांची का अपनी वेबसाइट नहीं थी. अब 90.4 रेडियो की अपनी वेबसाइट भी हो गई है. शनिवार को इसकी लॉन्चिंग कुलपति रमेश कुमार पांडे की ओर से की गई. इस वेबसाइट पर रेडियो खांची से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं. इस पर भी रेडियो कार्यक्रम लाइव सुना जा सकता है. वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के कुलपति और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का ऑडियो संदेश भी अपलोड किया गया है. वहीं विद्यार्थियों से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी भी इस वेबसाइट पर मौजूद हैं. वेबसाइट लॉन्चिंग के मौके पर रेडियो के निदेशक डॉ आनंद ठाकुर के अलावे विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे. रेडियो के वेबसाइट पर ऑन सर्टिफिकेट्स पूरी जानकारी दी गई है. यह वेबसाइट विद्यार्थियों के पठन-पाठन और पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह और खूंटी में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जमीन हुई चिन्हित

आरयू के सीसीडीसी हुए रिटायर्ड

रांची विश्वविद्यालय के सीसीडीसी गिरजा शंकर नाथ शाहदेव शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने उन्हें सम्मानित कर विदाई दी. डॉ गिरिजा शंकर नाथ शाहदेव ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में मांडर कॉलेज से व्यख्याता के रूप में की थी. वह नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन कंट्रोलर के पद पर भी रह चुके हैं. वेबसाइट के लॉन्चिंग के मौके पर प्रति कुलपति कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा और रजिस्ट्रार डॉ. मुकुल चंद्र मेहता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details