रांचीः रांची विश्विद्यालय के रेडियो खांची 90.4 एफएम को यूनिसेफ और एमएस मार्ट का एक नया प्रोजेक्ट मिला है. जिसका शीर्षक है पोषण की पोटली. प्रोजेक्ट 25 नवंबर से लेकर 15 जनवरी 2021 तक ऑन एयर और ऑन ग्राउंड चलेगा. रेडियो खांची को इस वर्ष पांचवा प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट को प्राप्त करने के लिए रांची विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने खुशी व्यक्त की है.
उन्होंने कहा है कि पोषण की कमी से अभी भी भारत में बच्चों का विकास नही होता है. लड़कियों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए रेडियो खांची यूनिसेफ एमएस मार्ट द्वारा प्रोजेक्ट में पोषण संबंधी 10 एपिसोड प्रोग्राम का निर्माण और प्रसारण किया जाएगा.
प्रतिकुलपति कामिनी कुमार ने कहा रेडियो को चाहिए कि रांची में विभिन्न समाज के बीच जाकर पोषण संबंधी जानकारियों को लोगों से शेयर करे तथा इसमें डाक्टर , समाजसेवी संस्थाएं, रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग छात्र-छात्राएं भी अपने विचारों को रखेंगे.