रांचीः रांची के रिम्स में लालू यादव से मुलाकात करने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लालू से मुलाकात करने के बाद राबड़ी देवी और मीसा भारती प्रोजेक्ट भवन पहुंची जहां सीएम हेमंत ने दोनों से मुलाकात की.
राज्य की जनता को शुभकामनाएं
हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के बाद राबड़ी देवी के चेहरे पर लंबे समय के बाद लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का गम और खुशी दिखा. तो वहीं झारखंड में आरजेडी का एक सीट आना और सरकार में शामिल होने की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी एक बेटे की तरह मुलाकात हुई है. साथ ही उन्होंने झारखंड राज्य की जनता को भी शुभकामनाएं और बधाई दी है. झारखंड राज्य बढ़िया से चले इसको लेकर मुलाकात करने आई थी.