झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: मेला घूमने वाले श्रद्धालु इन मोबाइल नंबर को रखें अपने पास, आपात स्थिति में तुरंत करें फोन - Jharkhand news

रांची में दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. लोगों की भारी भीड़ पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंच रही है. यहां किसी भी आपात स्थिति के लिए क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है. इसके लिए विशेष नंबर भी जारी किए गए हैं. Quick response team deployed in Durga Puja pandal

Quick response team deployed in Durga Puja pandal
Quick response team deployed in Durga Puja pandal

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 10:43 PM IST

रांची:दुर्गापूजा के नवमी और दशमी के अवसर पर पंडालों में घूमने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. विपरीत परिस्थिति में आम लोग इस नंबर पर तुरंत फोन कर मदद हासिल कर सकते हैं. राजधानी के कई पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग की क्विक रिस्पांस टीम(QRT) मौजूद है जो लोगों की मदद करेगी.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023: रांची में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, मां से राज्य की सुख, समृद्धि और शांति की कामना

रांची में जो क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है वह तीन शिफ्टों में काम करेगी. एक टीम सुबह छह बजे से दो बजे तक पंडालों में मौजूद रहेगी. तो वहीं दूसरी टीम दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मौजूद रहेगी. इसके अलावा एक अन्य टीम दोपहर चार बजे से रात बारह बजे तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पंडालो में उपस्थित रहेगी.

रांची के सिविल सर्जन कार्यालय से सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए शिफ्ट में काम करने का दिशा निर्देश जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सदर थाना, अल्बर्टा एक्का चौक, तुपुदाना थाना, सिटी कंट्रोल रूम, जगरनाथपुर थाना, चिरौंदी और रातु इलाके में क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की है.

सिविल सर्जन कार्यालय से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि जिन पंडालों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, उसके आसपास एम्बुलेंसों की तैनाती हो. शाम 4:00 बजे से रात्रि के 12:00 बजे तक 108 एम्बुलेंस पंडालों के आसपास तैनात रहेंगे. 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पंडालों में मौजूद रहेगी. पूजा समिति के लोगों से भी अपील किया गया है कि एम्बुलेंसो के आवाजाही की व्यवस्था सुगम रखे ताकि विपरीत परिस्थिति में एंबुलेंस पंडाल तक पहुंच सके. पूर्व में ही रांची के सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को छुट्टी नहीं लेने और 24 घंटे अस्पतालों में रहने का आदेश जारी किया है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

  • कंट्रोल रूम नंबर: 9504276995,7903188781,8986803123.
  • अल्बर्ट एक्का चौक:9934584317,8521253782,9431341891.
  • कोकर थाना: 8986600318,7033174767,9801967300.

ABOUT THE AUTHOR

...view details