झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Meeting of Election Commission: निर्वाचन आयोग की राज्यभर के उपायुक्तों के साथ बैठक, चुनाव प्रश्न बैंक का किया गया विमोचन - जिला निर्वाचन पदाधिकारी

रांची में चुनाव आयोग की बैठक चल रही है. इस बैठक के दौरान राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद हैं. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने चुनाव प्रश्न बैंक का विमोचन भी किया और एआई तकनीक के उपयोग का प्रतीकात्मक शुंभारंभ भी किया.

Meeting of Election Commission
election question bank released

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 1:44 PM IST

भारत निर्वाचन आयोग की बैठक

रांची:आगामी लोकसभा चुनाव तैयारी में जुटी भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड दौरे पर है. इसके तहत शुक्रवार को राजधानी रांची के रेडिशन ब्लू होटल में समीक्षा बैठक चल रही है. जिसमें राज्य भर के सभी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह बैठक शुरू हुई, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के द्वारा चुनाव से संबंधित अंग्रेजी और हिंदी भाषा में प्रकाशित चुनाव प्रश्न बैंक का विमोचन किया गया.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: भारत निर्वाचन आयोग की टीम का झारखंड दौरा, सभी जिलों के डीसी के साथ करेगी बैठक, चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा

इस मौके पर 'मैं भारत हूं' गाने का स्थानीय कुडुख, संथाली, मुंडारी, हो और खड़िया भाषा के संस्करण को भी लॉन्च किया गया. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के उपयोग का भी प्रतीकात्मक शुभारंभ किया गया.

1200 से ज्यादा प्रश्नों को उत्तर सहित किया गया तैयार:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार चुनाव प्रश्न बैंक नाम की इस पुस्तक में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित 1200 से अधिक बहुविकल्पीय प्रश्नों और उसके उत्तर को तैयार किया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग की जागरुकता गीत में 'मैं भारत हूं' के झारखंड की स्थानीय भाषाओं में लॉन्च किए जाने के बाद इसे जागरूकता अभियान कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा. इंटीग्रेटेड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के लिए तैयार किए गए इस विशेष एआई टूल्स को काफी उपयोगी बताया जा रहा है.

मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रोग्राम पर दिनभर होगी बैठक: चुनाव आयोग की इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रोग्राम पर जिलावार समीक्षा बैठक दिन भर चलेगी. भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में वरीय उप चुनाव आयुक्त नितेश कुमार व्यास, उप चुनाव आयुक्त मनोज कुमार साहू, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अलावा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को छोड़कर सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद हैं. इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति की जिला वार समीक्षा की जा रही है. जिलों के द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष बारी-बारी से रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details