रांची: धनबाद के झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने राज्य का नाम रौशन किया है. पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद कॉन्क्लेव के 13वें संस्करण में उनको 'आदर्श युवा विधायक' के सम्मान से नवाजा गया है. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान मेरा, मेरे झारखंड और मेरे धनबाद का नहीं है बल्कि कोयलानगरी के उन श्रमिकों का है, जिन्होंने अपना खून पसीना बहाकर आज न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश को रौशन किया है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है. इस मौके पर गवर्निंग काउंसिल की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, ओडिशा और त्रिपुरा प्रभारी सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के अलावा एमआईटी के फाउंडर राहुल कराड़ ने पूर्णिमा नीरज सिंह को प्रशस्ति पत्र, शॉल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
10 से 12 जनवरी तक आयोजित भारतीय छात्र संसद में 'राजनीति में युवा नेतृत्व-बयानबाजी या वास्तविकता', 'संक्रमण में युवा', 'लोकतंत्र 2.0 - एआई और सोशल मीडिया कैसे बदल रहे हैं' जैसे विषयों पर जीवंत चर्चा हुई. आपको बता दें कि इस आयोजन में देश भर के करीब 4500 विधायक थे. इनमें करीब 367 महिला विधायक भी शामिल थी. इनमें से पूर्णिमा नीरज सिंह को संसदीय लोकतंत्र के पथप्रदर्शक, युवाओं और जमीनी मुद्दों से जुड़े विचारों के साथ जुड़ने की स्वाभाविक प्रवृत्ति और विचारों के लिए एक समर्पित टीम द्वारा शोध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद पुरस्कार चयन समिति ने चयनित कर भारतीय छात्र संसद के आयोजन में अभिनंदन किया.