झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कठपुतलियां बता रहीं कोरोना से कैसे बचें, अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट ने तैयार किया कार्यक्रम - रांची में कठपुतलियां

रांची के पपेट शो आर्टिस्ट चंद्रदेव सिंह ने कोरोना वायरस महामारी से बचने को लेकर कार्यक्रम तैयार किया है. इसके जरिये पपेट लोगों को कोरोना से बचने का तरीका बता रहा है.

RANCHI
लोगों को जारूक करता पपेट

By

Published : May 8, 2021, 7:26 PM IST

रांची: कोरोना काल के इस दौर में विशेषज्ञ जागरुकता को बचाव का सबसे असरदार तरीका मान रहे हैं. इस बीच रांची में पपेट शो के अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट चंद्रदेव सिंह अपने पपेट के जरिए इन दिनों लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं .

देखें कैसे पपेट कर रहा है लोगों को जागरूक

ये भी पढ़े-कालाबाजारी पर एक्शन में पुलिस, 5 गुना रेट पर आक्सीजन फ्लोमीटर बेच रहे शख्स को दबोचा

पपेट शो के माध्यम से जागरूकता भरा संदेश

चंद्रदेव सिंह अपने पपेट के जरिए हमेशा ही लोगों का मनोरंजन करते हैं. लेकिन अब वह कोरोना के काल में लोगों के अपने शो के जरिए जागरूक कर रहे हैं. चंद्रदेव सिंह ने अपने पपेट के माध्यम से एक जागरुकता कार्यक्रम बनाया है. इस शो के जरिये वे आम लोगों को कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस शो में पपेट कोरोना वायरस के दुष्परिणाम और इससे बचाव का संदेश देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details