झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में थाईलैंड के बौद्ध मंदिर के थीम पर बना पंडाल, देखने के लिए भक्तों की उमड़ रही भीड़ - durga puja pandal

रांची के अप्पर बाजार स्थित राजस्थान मित्र मंडल की तरफ से थाईलैंड के बौद्ध मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण करवाया गया है. पंडाल के अंदर कमल फूल के उपर मां दुर्गा विराजमान हैं. इस पंडाल को विश्व शांति की थीम पर बनाया गया है. पंडाल में मां दुर्गा के प्रतिमा के अलावा गणेश जी, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की गईं हैं.

पंडाल

By

Published : Oct 3, 2019, 8:53 PM IST

रांचीः राजधानी में दुर्गा पूजा की धूम है. शहर के कई पूजा पंडालों का पट गुरुवार की रात से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पट खुलते ही रांची के लोग मां दुर्गा के भव्य मूर्तियों को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए लगातार पंडालों का रुख कर रहे हैं. रांची के अपर बाजार में राजस्थान मित्र मंडल ने इस साल थाईलैंड के बौद्ध मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण करवाया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-शारदीय नवरात्र: अलौकिक है रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का स्वरूप, दूर-दूर से दर्शन को आते हैं भक्त

कमल फूल पर मां दुर्गा विराजमान

बौद्ध मंदिर के थीम पर बने पंडाल के अंदर कमल फूल के उपर मां दुर्गा विराजमान हैं. इस पंडाल को विश्व शांति की थीम पर बनाया गया है. मां दुर्गा के प्रतिमा के अलावा पंडाल में गणेश जी, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की गईं हैं. राजस्थान मित्र मंडल के आयोजकों ने बताया कि हर साल यहां पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. यह आयोजन पिछले 40 सालों से चला आ रहा है. इस बार पंडाल के निर्माण में 15 लाख से अधिक रुपए खर्च किए गए हैं. दूर दराज से श्रद्धालु मां दुर्गा जो कमल फूल पर विराजमान हैं उन्हें देखकर मन ही मन में प्रफुल्लित हो रहे हैं. सभी मां दुर्गा को हाथ जोड़कर प्रणाम कर अपने जीवन में खुशियों की कामना कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details