रांची:महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज छठ व्रति घाट पर जाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था की है. वहीं सामाजिक संगठनों ने भी छठ पर्व को लेकर कई तरह की तैयारी की है. इस बीच झारखंड के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें:दुल्हन की तरह सज कर तैयार हुआ छठ घाट, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लाइव प्रसारण का भी इंतजाम
छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया 'सभी देशवासियों को लोक आस्था एवं भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आये, यही सूर्य देव एवं छठी मइया से प्रार्थना है. जय छठी मइया'
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा 'लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. भगवान भास्कर और छठी मैया सभी को स्वस्थ जीवन, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं. जय छठी मैया!'
झारखंड बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिखा 'लोक आस्था, सूर्य उपासना एवं पवित्रता के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. छठी मईया एवं भगवान सूर्यदेव की कृपा से सबके जीवन में सुख-सौभाग्य, शांति एवं समृद्धि आए, यही प्रार्थना करता हूं.'
इसके अलावा ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भी छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:, स्वच्छता, शुद्धता और कठिन तप के त्योहार छठ पूजा के पहले अर्घ्य की सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं. छठी माई और भगवान सूर्य सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें.'
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा 'लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. सभी छठ व्रतियों को संध्या अर्घ्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरन ने भी लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा 'आप सभी को लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व "छठ" की हार्दिक शुभकामनाएं. छठी मईया आप की हर मनोकामना पूरी करें.'
मंत्री मिथिनेश ठाकुर ने भी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा ' देश भर में लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम है. श्रद्धालु छठ मैया की भक्ति में लीन हैं. आज छठ महापर्व के द्वितीय अनुष्ठान खरना के पावन अवसर पर गढ़वा शहर में अपनों लोगों के बीच पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. छठी मैया हम सबके जीवन में खुशहाली लाएं, सभी भक्त आपस में प्रेम और सौहार्द के साथ रहकर समाज में शांति कायम रखें, ऐसी प्रार्थना है. जय छठी मईया.