रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर में महिला T20 वर्ल्ड कप का आज फाइनल मैच होना है. इसे लेकर लोगों में उत्साह है. रांची के तमाम खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी है, साथ ही महिला दिवस के दिन इस मैच को जीतकर भारत के नाम ट्रॉफी करने को लेकर दुआएं भी की जा रही है.
अच्छी फॉर्म में है भारतीय महिला क्रिकेट टीम
T20 वर्ल्ड कप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मेलबर्न में भारतीय टीम चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम से थोड़ी ही देर बाद भिड़ने जा रही है. एक ओर ऑस्ट्रेलियन टीम चैंपियन है तो दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी काफी अच्छे फॉर्म में है. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2018 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबले जीती थी, लेकिन सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी.