रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में एक तरफ जहां महागठबंधन ने 81 में से 47 सीटों अपना पर कब्जा जमाया है. तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी को इस बार 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. जबकि आजसू को मात्र 2 सीटें मिली. बीजेपी की इस करारी हार को लेकर हमारी टीम ईटीवी भारत ने जनता के बीच जाकर उनसे उनकी राय ली और उनसे जानने की कोशिश की कि आखिर बीजेपी इस मोड़ तक क्यों चली आई.
लोगों का कहना है कि बीजेपी और आजसू ने खुद आत्मघाती निर्णय लिया है. इसी निर्णय के कारण उन्होंने खुद ही सत्ता की चाभी गंठबंधन को सौंपनी पड़ी है. बाहरहाल, इससे भारतीय जनता पार्टी और आजसू को सबक जरूर मिला है. जबकि गठबंधन को झारखंड के इस जीत के बाद एक संजीवनी बूटी मिली है.