झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नए यूआईडी सीडिंग करने में हो रही परेशानी, सितंबर तक सीडिंग कार्य बंद करने की मांग - नए यूआईडी सीडिंग में परेशानी

रांची में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नए यूआईडी सीडिंग करने में हो रही परेशानी को लेकर सितंबर तक सीडिंग कार्य बंद करने का जिला प्रशासन से मांग की है. इसके साथ ही पीडीएस दुकानदार संघ ने कहा कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.

public distribution system
दुकानदारों को नए यूआईडी सीडिंग करने में हो रही परेशानी.

By

Published : Aug 20, 2020, 3:29 PM IST

रांची:जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नया यूआईडी सीडिंग करने में परेशानी हो रही है. इसी के तहत सितंबर तक सीडिंग कार्य को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से लगाया गुहार लगाई गई है.

दुकानदारों को नए यूआईडी सीडिंग करने में हो रही परेशानी.
वैश्विक महामारी के कारण लोगों के बीच अनाज की दिक्कत न हो इसको लेकर सरकार की तरफ से समय-समय पर जन वितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही सरकार ने पीडीएस दुकानदारों को नया यूआईडी सीडिंग कराने को भी कहा है. पीडीएस के सारे दुकानदार नए यूआईडी सीडिंग कर रहे हैं. नए यूआईडी (आधार) सीडिंग के साथ राशन वितरण करने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. क्योंकि कोरोना काल में लोगों को राशन लेने में काफी भीड़ हो जाती है, ऐसे में यूआईडी सीडिंग कर राशन देने में काफी दिक्कत उत्पन्न हो रही है.दुकानदारों को हो रही परेशानपीडीएस दुकानदार संघ का कहना है कि पीओएस (ई-पॉस मशीन) में पूर्व के यूआईडी डुप्लीकेट सीडिंग जब तक खत्म नहीं होता है तब तक राशन वितरण में परेशानी होगी क्षेत्र के सारे पीडीएस दुकानदार यूआईडी सीडिंग को लेकर दिन-रात कार्य कर रहे हैं, लेकिन आधार सेटिंग करने में दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


इसे भी पढ़ें-रांची: 25 दिनों से हड़ताल पर मनरेगा कर्मचारी, अधर में लटकी कई योजनाएं


राशन वितरण के दौरान नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कभी-कभी पॉश मशीन में आधार सीडिंग करने पर दुकानदार ने बताता कि पहले से ही इसका आधार सीडिंग है या तो फिर कभी-कभी जिला से ही संपर्क किया जाए. ऐसे में राशन वितरण करने में भी काफी दिक्कत हो रही है. राशन डीलरों ने सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस के समय में राशन वितरण के दौरान अत्यधिक भीड़ जमा हो रही है, जैसे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन नहीं हो रहा है. ऐसे में आधार सीडिंग कर राशन देने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है कि यूआईडी सीडिंग का कार्य सितंबर तक स्थगित कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details