रांचीःप्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, पासवा (Private Schools and Children Welfare Association, PSCWA) की झारखंड इकाई की ओर से रविवार को आयोजित किया गया. इस एक दिवसीय राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का उद्घाटन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया.
ये भी पढ़ेंः-मंदिर की लाउडस्पीकर से निकली वर्णमाला की वाणी, जानिए पूरी खबर
इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से स्कूल-कॉलेज सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे हालात में सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर भी सरकार चिंतित है और वो लगातार इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ चर्चा करते रहते हैं.
विद्यार्थियों के वैक्सीन हो जाने पर दी जा सकती छूट
कृषि मंत्री ने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन को लेकर भी केंद्र सरकार और देश के वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं. इसके अलावा कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाने पर आवश्यक छूट प्रदान की जा सकती है.
सरकार बुद्धिजीवी वर्ग की समस्याओं को लेकर चिंतित
कोरोना काल में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को असुविधा हुई है. यह बात सरकार के संज्ञान में है. इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है. इसके लिए सरकार उनके प्रति आभार व्यक्त करती है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार बुद्धिजीवी वर्ग की समस्याओं को लेकर चिंतित है और उनकी सभी मांगों पर संवेदनशीलता के साथ विचार कर रही है.