झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, 1923 आवेदन रिजेक्ट

झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 2 दिनों तक प्रोविजनल लिस्ट में सुधार कराने का समय दिया गया है, जिसमें मार्क्स, डोमिसाइल या कैटेगरी को लेकर त्रुटि में सुधार किया जाएगा. 20 जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए निर्देश जारी किया गया है.

Provisional merit list released for enrollment in B.Ed colleges of jharkhand
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी

By

Published : Jan 15, 2021, 7:11 PM IST

रांची: झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी हो गया है. साल 2020-21 सत्र में नामांकन को लेकर इस साल 2019 के मुकाबले 30 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से यह प्रोविजनल लिस्ट जारी किया गया है.


झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2020- 21 में नामांकन के लिए कुल 78,112 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1923 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. वहीं साल 2019 में लगभाग 45 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 2 दिनों तक प्रोविजनल लिस्ट में सुधार कराने का समय दिया गया है, जिसमें मार्क्स, डोमिसाइल या कैटेगरी को लेकर त्रुटि में सुधार किया जाएगा. 20 जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए निर्देश जारी किया गया है और इसी के आधार पर नामांकन लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: सरायकेला: गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर उद्योगों और सिंचाई में होगा प्रयोग, नदियों में पहुंचेगा स्वच्छ जल

काउंसलिंग के बाद शुरू होगा नामांकन
फाइनल मेरिट लिस्ट के बाद काउंसलिंग शुरू की जाएगी. झारखंड के 6 स्टेट यूनिवर्सिटी में 136 सरकारी और प्राइवेट B.Ed कॉलेजों में 13000 से अधिक सीट है. इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए टेस्ट नहीं लेने का निर्णय लिया था, जबकि झारखंड कंबाइंड एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित होगी. साल 2019 से पहले तक राज्य के सरकारी कॉलेजों में अलग-अलग आवेदन आते थे. उसके बाद आवेदक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाता था. निजी बीएड कॉलेजों में भी इसी प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जाता था. रांची विश्वविद्यालय में 29 बीएड कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details