झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट 2022 में रांची रेल मंडल के लिए प्रावधान, विकास योजनाओं पर जोर - Jharkhand news updates

आम बजट 2022 में रांची रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. रेल विकास कार्य एवं यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए रांची रेल मंडल में प्रमुख प्रावधान किए गए है, जिसके लिए राशि आवंटित की गई है.

Budget 2022
रेल विकास योजनाओं पर जोर

By

Published : Feb 4, 2022, 1:59 PM IST

रांची:बजट 2022 में रांची रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इस साल का फोकस भविष्य की हर परिस्थिति के लिए भारतीय रेल को तैयार करना, 'एक स्टेशन एक उत्पाद' की सोच के साथ स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देना, आत्मनिर्भर भारत के तहत सुरक्षा और क्षमता में बढ़ोतरी, किसानों के लिए नए प्रोडक्ट डेवलप करना, सार्वजनिक शहरी परिवहन और रेलवे स्टेशनों के बीच 'मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी' के लिए सुविधा प्रदान करना, ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाना और अगले 25 सालों में विकास के लिए बुनियाद रखना है.

यह भी पढ़ें:गंगा नदी के किनारे 5 किलोमीटर तक बनेगा विशेष कृषि जोन, झारखंड की भी बदलेगी तस्वीर



वित्तीय वर्ष 2022-23 में रेल विकास कार्य एवं यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए रांची रेल मंडल में प्रमुख प्रावधान किए गए हैं, जिसके लिए राशि आवंटित की गई है.

वर्तमान में परिचालित परियोजनाएं
विकास कार्य अनुमानित लागत आवंटित राशि
बंडामुंडा-रांची के बीच 158.50 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण कार्य 1724 करोड़ रुपये 400 करोड़ रुपये
लोधमा-पिस्का लिंक लाइन 17 किलोमीटर 423 करोड़ रुपये 121 करोड़ रुपये
मूरी-बरकाकाना 58 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण कार्य 580 करोड़ रुपये 05 करोड़ रुपये
रांची मंडल में ट्रैक रिन्यूअल और रख रखाव 430 करोड़ रुपये 92 करोड़ रुपये
रांची मंडल में 5 स्टेशनों पर सेंट्रलाइज पैनल 39 करोड़ रुपये 15 करोड़ रुपये
रांची में टाइप II के 151, टाइप III के 8 क्वार्टरों के निर्माण 22 करोड़ 92 लाख रुपये 03 करोड़ रुपये
रांची मंडल पर समपार फाटकों के स्थान पर 13 नॉर्मल हाइट सबवे 36 करोड़ रुपये 04 करोड़ रुपये
रांची मंडल पर सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण 53 करोड़ रुपये 02 करोड़ 10 लाख रुपये
कुल आवंटित राशि 642 करोड़ 10 लाख रुपये
नई परियोजनाएं
पावर हाऊस चुटिया गेट पर (समपार फाटक संख्या MH 29 के स्थान पर ) सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण 64 करोड़ रुपये
गोला रोड में (समपार फाटक संख्या MB 21 के स्थान पर ) सड़क ऊपरी पुल का र्निर्माण 54 करोड़ रुपये
सुईसा गेट समपार फाटक संख्या CM-36 के स्थान पर सबवे का निर्माण 15 करोड़ रुपये
तोरांग गेट समपार फाटक संख्या CM-44 के स्थान पर सबवे का निर्माण 15 करोड़ रुपये
रांची मंडल में ट्रैक रिन्यूअल कार्य 250 करोड़ रुपये
रांची रेलवे स्टेशन पर 03 नए लिफ्ट लगाने हेतु 02 करोड़ रुपये
तंगर्बन्स्ली स्टेशन पर अतिरिक्त प्लैटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण और फूट ओवर ब्रिज का विस्तार 02 करोड़ 64 लाख रुपये
बरकीपोना स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण 02 करोड़ 64 लाख रुपये

रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी हेतु -

14 स्टेशनों पर MEA मानक के अनुसार प्लैटफ़ार्म का विस्तार एवं उत्थान,

05 स्टेशनों पर RDSO मानदंड के अनुसार प्लैटफॉर्म शेड का निर्माण,

02 स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का निर्माण

22 करोड़ रुपये कुल आवंटित राशि 427 करोड़ 28 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details