झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: जमीन की लूट खसोट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, झारखंड जनाधिकार मंच ने लगाए गंभीर आरोप

राजधानी में जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ झारखंड जनाधिकार मंच ने विरोध प्रदर्शन किया. मंच ने सीओ और कर्मचारियों पर कई आरोप लगाते हुए कार्यालय का घेराव किया.

विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 3:56 PM IST

रांची: झारखंड जनाधिकार मंच द्वारा जमीन की लूट खसोट को लेकर प्रखंड अंचल कार्यालय कांके में घेराव और प्रदर्शन किया गया. मंच द्वारा कांके आंचल कार्यालय के सीओ और कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि यहां के अधिकारी और कर्मचारी दाखिल खारिज में घूसखोरी का धंधा कर रहे हैं साथ ही गैरमजरूआ भूमि की बंदरबांट भी कर रहे हैं.

अंचल कार्यालय और भूमाफिया की सांठगांठ इतनी है कि आदिवासी जमीन को जनरल जमीन बना दिया जा रहा है साथ ही सरकारी भूमि की अवैध बंदोबस्ती भी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 62,737 संक्रमित, 561 लोगों की मौत

साथ ही यहां के अंचल कर्मी रैयतों को परेशान भी कर रहे हैं जन अधिकार मंच ने कांके सी ओ और कर्मचारियों की संपत्ति जांच की भी मांग की है और बताया कि रांची में जितने भी अंचल कार्यालय है सभी में प्रदर्शन किया जाएगा.

अंचल कार्यालयों में जमीन की लूट खसोट की शिकायत के बाद जनाधिकार मंच ने रांची के सभी अंचल कार्यलयों में प्रदर्शन करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details