झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मौलाना आजाद कॉलेज में प्रदर्शन, छात्रों ने की नारेबाजी - फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों में आक्रोश

रांची के मौलाना आजाद कॉलेज में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने फीस वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग की है.

फीस वृद्धि का विरोध
फीस वृद्धि का विरोध

By

Published : Nov 23, 2020, 1:22 PM IST

रांचीः विभिन्न विषयों में फीस बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में मौलाना आजाद कॉलेज में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया और धरना दिया. इस दौरान मौलाना आजाद छात्र संघ और झारखंड छात्र कल्याण परिषद की ओर से ये प्रदर्शन किया गया.

पहले से ही सरकार की ओर से यह दिशा निर्देश जारी किया गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर अभिभावकों को अतिरिक्त फीस का बोझ ना दिया जाए और ना ही अभिभावकों को फीस देने के लिए जबरदस्ती किया जाए.

उनकी सहूलियत के हिसाब से फीस लिया जाए. इसके बावजूद कई स्कूल और कॉलेजों में भी फीस बढ़ोतरी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःकॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

इसके खिलाफ कुछ छात्र संघ आगे आए हैं. दरअसल मौलाना आजाद कॉलेज में विभिन्न विषयों में फीस बढ़ोतरी की गई है. इसके खिलाफ छात्र संगठनों की ओर से कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन किया गया और धरना दिया गया.

मौलाना आजाद कॉलेज छात्रसंघ और झारखंड छात्र कल्याण परिषद ने संयुक्त रूप से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेने की मांग रखी. कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्र संगठनों को मामले को लेकर आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details